October 31, 2025

Jaunpur news राष्ट्रीय एकता दिवस पर जौनपुर पुलिस ने ली एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ

Share


राष्ट्रीय एकता दिवस पर जौनपुर पुलिस ने ली एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ

जौनपुर।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस कार्यालय जौनपुर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई।

समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक और पुलिसकर्मी का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता, अनुशासन और पेशेवर ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संदेश दिया।

शपथ ग्रहण समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर गोल्डी गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में देश की सेवा और सुरक्षा के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।

About Author