November 1, 2025

Jaunpur news परमात्मा की भक्ति से होती ही परमानंद की प्राप्ति— बधू तिवारी महराज जी

Share

परमात्मा की भक्ति से होती ही परमानंद की प्राप्ति— बधू तिवारी महराज जी

श्रीमद् भागवत महापुराण से मोक्ष प्राप्त होता है

शाहगंज, जौनपुर

परमात्मा की अटल भक्ति से परमानंद की प्राप्त हो जाती है इसके सामने सभी सांसारिक सुख फीके लगने लगते हैं यह बातें कथा ब्यास बंधु तिवारी जी महाराज ने कही । वह बीती रात क्षेत्र के अरगूपुर कला में चल रही श्रीमद् ।भागवत कथा में प्रवचन कर रहे थे। यहां कथा में उमड़े हजारों श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत महापुराण से मोक्ष प्राप्त होता है गोकर्ण एवं धुंधकारी की कथा सुनाई नारद जी पूर्व जन्म में दासी पुत्र थे परंतु अगले जन्म में ब्रह्मा के मानस पुत्र होने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि माता सुनीत के आदेश पर 5 वर्ष के ध्रुव ने घर छोड़कर महर्षि नारद के बताएं अनुसार कठोर तपस्या शुरू की जिससे भगवान विष्णु प्रसन्न हुए और उन्हें दर्शन दिए भगवान ने प्रसन्न होकर ध्रुव की अटल भक्ति का वरदान दिया।
इस अवसर पर यजमान बृजेश विश्वकर्मा पत्नी अंजू आए हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया। कथा सुनने वालों में पूर्व पार्षद बाबूराम राठौर, डोरी सिंह, सुरेंद्र कुमार राधेश्याम ,अनिल कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About Author