November 4, 2025

Jaunpur news पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालिका को पंजाब से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

Share


सुजानगंज पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालिका को पंजाब से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत थाना सुजानगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर निवासी अनिल गौतम पुत्र रामलखन गौतम द्वारा 10 अक्टूबर 2025 को अपनी बहन राधा गौतम (उम्र लगभग 19 वर्ष) के गुमशुदा होने की सूचना दी गई थी।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए गुमशुदा के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया और परिजनों को साथ लेकर सक्रिय खोजबीन शुरू की। अथक प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ (पंजाब राज्य) से गुमशुदा राधा गौतम को सकुशल बरामद कर लिया।

बरामदगी के उपरांत राधा गौतम को उसके परिजनों के समक्ष उसके पति अंशुल चौहान पुत्र विरेश चौहान निवासी जलालपुर, थाना बिसौली, जनपद बदायूँ को विधिक प्रक्रिया के तहत सकुशल सुपुर्द किया गया।

गुमशुदा का विवरण –

  1. राधा गौतम पुत्री रामलखन गौतम, निवासी ग्राम कुतुबपुर, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर, उम्र लगभग 19 वर्ष।

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –

  1. श्री मनोज कुमार सिंह मय पुलिस टीम, थाना सुजानगंज, जनपद जौनपुर।

About Author