November 4, 2025

Jaunpur news महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने मदरसे में छात्राओं से किया संवाद बेटियों को दी आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और शिक्षा की प्रेरणा

Share


महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने मदरसे में छात्राओं से किया संवाद — बेटियों को दी आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और शिक्षा की प्रेरणा

जौनपुर, 25 अक्टूबर 2025
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने शनिवार को मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक और जामिया बिन्तुल हुदा निस्वा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें शिक्षा, आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

डॉ. चौहान ने कहा कि —

“शिक्षित महिलाएं समाज की रीढ़ होती हैं। अगर बेटियां शिक्षित होंगी तो न केवल उनका जीवन बदलेगा, बल्कि पूरा परिवार और समाज प्रगतिशील बनेगा।”

उन्होंने छात्राओं से अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर परिश्रम करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया। उन्होंने छात्राओं से शिक्षा व्यवस्था और उनके अनुभवों पर चर्चा करते हुए राज्य सरकार की महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं — मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला हेल्पलाइन 1090 की जानकारी साझा की।

डॉ. चौहान ने कहा कि सरकार बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए लगातार कार्य कर रही है, ताकि हर बेटी आत्मनिर्भर बन सके।

इस अवसर पर मदरसे के शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉ. चौहान का स्वागत किया और महिला आयोग की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रमों से छात्राओं में आत्मविश्वास और जागरूकता का संचार होता है।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. चौहान ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा —

“हर बेटी अपने भीतर असीम शक्ति रखती है, बस उसे पहचानने और सही दिशा में प्रयत्न करने की आवश्यकता है।”

इस मौके पर महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय, मौलाना सैय्यद मोहम्मद शाजान ज़ैदी, मौलाना अम्बर अब्बास खान, मौलाना अहमद हसन खान, मौलाना सैय्यद शुजा अब्बास, हसन मेहदी, मोहम्मद अब्बास समर, शहनशाह हैदर, आरिफ हुसैनी, मोहम्मद सोहराब, शादाब, तलत फातिमा, निकहत फातिमा, आलिया फातिमा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।


About Author