January 26, 2026

Jaunpur news छात्राओं को किया गया जागरूक

Share

छात्राओं को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत विद्यालयों में चलाया अभियान

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

क्षेत्र के जगमोहन पब्लिक स्कूल महरुपुर प्रेमापुर प्रांगण में शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं को मिशन शक्ति को लेकर जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि कभी भी विशेष परिस्थितियों में घबराने की जरूरत नहीं है। शासन द्वारा चलाई जा रही तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए 1090 पर फोन करें , आपकी मदद के लिए पुलिस टीम हरदम खड़ी रहेगी। बेटियों को बताया कि आज के इस भागम भाग जिंदगी में किस प्रकार से अपने को सुरक्षित रखा जाए। अपराध मुक्त रखा जाए। सड़कों पर सुरक्षा आदि मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव, उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, विशाल कुमार, अभिषेक सिंह, अनिल चौहान, किरन लता के साथ ही विद्यालय के संस्थापक राम अधार यादव, प्रबन्धक विजय प्रताप यादव एडवोकेट व प्रधानाचार्य श्रीमती अंजली यादव सहित विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

About Author