November 2, 2025

Jaunpur news बेहद ही कम समय में समाज को अलविदा कह गए बसंत शुक्ला

Share

बेहद ही कम समय में समाज को अलविदा कह गए बसंत शुक्ला

सामाजिक कार्यों में हमेशा रहते थे अग्रणी

नहीं रहे पूर्व छात्र नेता बसंत शुक्ला

जौनपुर। जिले के जमैथा गांव निवासी
टीडी काॅलेज के पूर्व छात्र नेता बसंत शुक्ला (जमैथा)
बेहद ही कम समय में समाज को अलविदा कह गए।
शुक्रवार की भोर में उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर चली तो एक बारगी लोगों को भरोसा ही नहीं हुआ। वजह यह कि 45 वर्षीय हंसता खेलता यह नौजवान आखिर इतनी जल्दी हमारे और आपके बीच से विदा हो जाएगा।
जिले के विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले तमाम सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग बसंत शुक्ला के निधन की खबर को जानने के लिए उनके चाहने वालों को फोन करने लगे।
लेकिन जब लोगों को यह मालूम हुआ कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे तो हर कोई खासा शोकाकुल हो गया।
परिवार के लोग बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह से वह पीलिया से पीड़ित थे। गुरुवार की देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिवार वाले वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
बता दें कि जमैथा गांव के समाजसेवी लक्ष्मी शंकर शुक्ला के चार बेटों में वह सबसे छोटे थे। उनके निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच गए और श्रद्धांजलि दी। भाजपा की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी समेत दर्जनों नेताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टकर शोक जताया ।

About Author