Jaunpur news अधिवक्ता के पुत्र के निधन पर शोक सभा
अधिवक्ता के पुत्र के निधन पर शोक सभा
शोक में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
मछलीशहर, जौनपुर । स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के भटेवरा गांव निवासी महेंद्र सिंह के बड़े पुत्र का आकस्मिक निधन हो गया।
निधन की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर फैल गई।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को अधिवक्ता भवन में शोक सभा हुई।दो मिनट का मौन रहकर जिसमें मृतक आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शोक में न्यायिक कार्य ठप्प रहेगा।शोक सभा में महामंत्री नंदलाल पटेल,संजीव चौधरी,भरत लाल यादव,सुरेश बहादुर सिंह,प्रेम बिहारी यादव,जितेंद्र श्रीवास्तव,सरजू प्रसाद बिंद,विकास यादव,बाबू राम,रघुनाथ प्रसाद,आलोक विश्वकर्मा,कमलेश कुमार सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।
