Jaunpur news बागेश्वर धाम सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल:
बागेश्वर धाम सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल:
जौनपुर।मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बागेश्वर धाम के पीठाधीश श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है।वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।
क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है, संबंधित कोतवाल को मौके पर भेजा गया है। और पूरे प्रकरण की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान की जा रही है।
