January 26, 2026

Jaunpur news बरसठी रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से सास की मौत, बहू गंभीर

Share

बरसठी रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से सास की मौत, बहू गंभीर

जौनपुर। बरसठी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में साथ मौजूद दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार, बरसठी थाना क्षेत्र के हसिया गांव निवासी पवन कुमार गिरी की पत्नी लक्ष्मी गिरी (55 वर्ष) अपनी बहू सुशीला देवी गिरी, पत्नी रमाकांत के साथ अपने पोते की दवा लेने के लिए जौनपुर शहर आई हुई थीं। दवा लेने के बाद दोनों जौनपुर-बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस से घर लौट रही थीं।

शाम करीब 7:30 बजे ट्रेन जब बरसठी स्टेशन पहुंची, तो सास-बहू दोनों अपने दो बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पार करने लगीं। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों गिर पड़ीं। हादसे में सास लक्ष्मी गिरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहू सुशीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया। हादसे में मौजूद दोनों बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं, जिसे लोग ईश्वर की कृपा मान रहे हैं।

About Author