Jaunpur news 1.5 लाख मूल्य के विस्फोटक समान के साथ युवक हिरासत में
मुंगराबादशाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 क्विंटल 94 किलो अवैध पटाखा बरामद, एक गिरफ्तार
1.5 लाख मूल्य के विस्फोटक समान के साथ युवक हिरासत में
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाॅ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गंगासागर मिश्रा एवं टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 4 क्विंटल 94 किलोग्राम (494 किलो) अवैध पटाखा बरामद किया है। बरामद विस्फोटक सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग ₹1.50 लाख बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा निवासी गौरायाडीह, थाना मुंगराबादशाहपुर को लल्लू का तालाब, सरोखनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मु0अ0सं0 256/25 अंतर्गत धारा 287/288 बीएनएस एवं धारा 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
बरामद पटाखों में विभिन्न ब्रांड के सामान शामिल हैं —
- RATHNAA’S FALCON 50S (40 किग्रा)
- COLOUR KOTI DELUXE अनार (41 किग्रा)
- मगर छाप 30 SHOT (28 किग्रा)
- MAGIC PAPER SHOT (18 किग्रा)
- ASHOK FIFTY FIFTY (50 किग्रा कुल)
- HENNA 30 SHOT (70 किग्रा)
- GR ब्राड ट्रेडिग विजली (39 किग्रा)
- FIRIWOR KS CHAKKRAM, SPECIAL, SHIVKASI ब्रांड के 4 गत्ते (कुल 114 किग्रा)
- नाची मस्त 10 (41 किग्रा), SONNY NARNIA (15 किग्रा), CLASSIC FOILD मुर्गा छाप (19 किग्रा),
- तथा शुभ विवाह करोड़पति दिल खुश फ्लैश (20 किग्रा)।
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:
- प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय
- उपनिरीक्षक गंगासागर मिश्रा (चौकी प्रभारी सतहरिया)
- उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव (प्रभारी क्राइम टीम)
- हेड कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र सिंह
- कॉन्स्टेबल राहुल यादव
पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि दीपावली पर्व के मद्देनज़र अवैध पटाखा कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
