January 23, 2026

Jaunpur news त्योहार से पहले जीआरपी जौनपुर का बड़ा तोहफा 75 गुम मोबाइल बरामद, यात्रियों के चेहरों पर लौटी मुस्कान!

Share

त्योहार से पहले जीआरपी जौनपुर का बड़ा तोहफा 75 गुम मोबाइल बरामद, यात्रियों के चेहरों पर लौटी मुस्कान!

जौनपुर। दीपावली से पहले जीआरपी जौनपुर ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे डीजी प्रकाश डी और एसपी रेलवे प्रशांत वर्मा के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में जीआरपी जौनपुर ने 75 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़ के नेतृत्व में सक्रिय क्यूआरटी और सर्विलांस टीम ने तकनीकी सहायता से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर उन्हें बरामद किया। बरामद मोबाइल फोन दूर-दूर के यात्रियों को निशुल्क सूचना देकर बुलाया गया और भंडारी स्टेशन पर उन्हें उनके फोन सौंपे गए।

फोन मिलते ही यात्रियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। कई यात्रियों ने कहा कि “यह हमारे लिए दीपावली का सबसे बड़ा तोहफा है, पुलिस ने त्योहार की खुशी दोगुनी कर दी।”

बरामदगी में निरीक्षक बृजेश कुमार, निरीक्षक राधा मोहन द्विवेदी, प्रदीप कुमार, रामप्रवेश और मनीष कश्यप की अहम भूमिका रही।

जीआरपी जौनपुर ने कहा कि बाकी बचे गुम मोबाइल भी जल्द बरामद कर उनके rightful मालिकों को सौंपे जाएंगे।

त्योहार से पहले जीआरपी जौनपुर की यह पहल न केवल तकनीकी सफलता का उदाहरण है, बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने वाली पहल भी साबित हुई है।

About Author