October 14, 2025

Jaunpur news बिजली विभाग की टीम पर हमले का एक आरोपित गिरफ्तार

Share

बिजली विभाग की टीम पर हमले का एक आरोपित गिरफ्तार

खुटहन, जौनपुर।
लोनिया पट्टी गांव में बीते दिवस आधी रात को बिजली के मेन लाइन का तार जोड़ते समय विद्युत विभाग की टीम पर लाठी डंडा से हमला कर उन्हें घायल कर देने के आरोपितों में से एक को पुलिस ने रविवार को बिशुनपुर चौराहे के लक्ष्मीशंकर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद चालान न्यायालय भेज दिया गया।

पिलकिछा पावर हाउस पर तैनात जेई श्याम अवध यादव ने गत 27 सितंबर को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उपकेंद्र पर आपूर्ति ठप हो जाने पर चार अन्य लाइन मैनो की टीम के साथ फाल्ट खोज रहे थे। आरोप था कि उनकी टीम रात लगभग साढ़े बारह बजे लोनिया पट्टी गांव के एक खेत में लगे खंभे से टूटे कनेक्शन को जोड़वा रही थी। तभी लगभग पचास की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडा से पूरी टीम पर हमला कर दिया। यह भी आरोप लगाया कि परिचय बताने के बाद भी हमलावर नहीं मान रहे थे। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर उनकी जान बची। मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित पांच नामजद के अलावा 40 से 50 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी, 7 सीलए ऐक्ट, सरकारी काम में बांधा सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार राय ने हमराहियों संग लोनिया पट्टी गांव निवासी आरोपित भारत यादव को लक्ष्मीशंकर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

About Author