October 14, 2025

Jaunpur news सपा नेता व पुत्र ने दलित ट्रैक्टर चालक को पीटा, वीडियो वायरल — तीन पर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

Share

सपा नेता व पुत्र ने दलित ट्रैक्टर चालक को पीटा, वीडियो वायरल — तीन पर एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

जफराबाद (जौनपुर)। नगर पंचायत कजगांव में शुक्रवार की देर शाम सपा नेता, उनके पुत्र और एक अन्य व्यक्ति ने दलित ट्रैक्टर चालक की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं सहित एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, लाइन बाजार क्षेत्र के तहरपुर परियावा गांव निवासी प्रमोद कुमार पुत्र श्रीपत शुक्रवार को ट्रैक्टर लेकर नगर पंचायत कजगांव की पानी टंकी के पास आया था। उसने ट्रैक्टर एक दुकान के सामने खड़ा किया, जिस पर दुकानदार ने तुरंत हटाने को कहा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।

आरोप है कि विवाद के दौरान मल्हनी विधानसभा के सपा अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, उनके पुत्र नवी अहमद और साथी सेजर आलम ने प्रमोद को गाली देते हुए लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। जब प्रमोद ट्रैक्टर लेकर जाने के लिए ड्राइविंग सीट पर बैठा, तब भी आरोपियों ने हमला जारी रखा।

थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि ट्रैक्टर हटाने को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 व 3(2) (v) एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About Author