October 14, 2025

Jaunpur news धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर लोकहितकारी चैंबर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Share


धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर लोकहितकारी चैंबर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, अधिवक्ताओं ने लिया समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प

पूरा समाचार:
जौनपुर। माँ मेवाती देवी लोकहितकारी ट्रस्ट द्वारा संचालित लोकहितकारी चैंबर, दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर के तत्वावधान में समाजवादी आंदोलन के अग्रदूत, धरतीपुत्र और गरीबों के मसीहा श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर एक भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट नवनीत यादव ने की, जबकि संचालन का दायित्व एडवोकेट अशोक प्रियदर्शीएडवोकेट गोकुल पूर्वांचली ने संभाला। श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ताओं, समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर की गई।

इस अवसर पर एडवोकेट राजनाथ चौहान, एडवोकेट विनय विक्रम, एडवोकेट रविन्द्र विश्वकर्मा, एडवोकेट अरविन्द मौर्य, एडवोकेट रामस्वारथ यादव, एडवोकेट कृपाशंकर, एडवोकेट मोहम्मद आज़म, एडवोकेट शशि राज गौतम, एडवोकेट शीतला प्रसाद समेत अनेक अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी केवल एक राजनेता नहीं बल्कि किसानों, मजदूरों और वंचित वर्गों के सच्चे हमदर्द थे, जिन्होंने जीवन भर समाज में समानता और न्याय की अलख जगाई।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में एडवोकेट नवनीत यादव ने कहा —

“धरतीपुत्र श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी का जीवन हर समाजवादी कार्यकर्ता के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने लोकतंत्र को जनता के द्वार तक पहुँचाया और समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए संघर्ष किया।”

कार्यक्रम का संचालन करते हुए एडवोकेट अशोक प्रियदर्शी ने कहा —

“समाजवाद की ज्योति को जलाए रखना ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

सभी वक्ताओं ने एकमत होकर कहा कि नेताजी का जीवन सादगी, संघर्ष और समर्पण का प्रतीक था। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि मुलायम सिंह यादव जी के आदर्शों और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा।

कार्यक्रम का समापन एडवोकेट अशोक प्रियदर्शी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पूरा आयोजन श्रद्धा, सम्मान और समाजवादी एकता की भावना से ओतप्रोत रहा।

About Author