August 28, 2025

Jaunpur news प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं कोकुलपति ने सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को
कुलपति ने सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

मेहंदी प्रतियोगिता में विजेताओं को दिया प्रमाण पत्र

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने महिला अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को बुधवार को प्रमाणपत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि मेहंदी हमारी लोक परंपरा का अभिन्न हिस्सा रही है। आज की पीढ़ी का अपनी परंपराओं से जुड़ा रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी प्रोत्साहित करते हैं।

प्रतियोगिता में शिवानी वर्मा ने प्रथम, कलश ने द्वितीय और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुलपति ने तीनों विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम संयोजक एवं महिला अध्ययन केंद्र की प्रभारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए केंद्र द्वारा निरंतर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह मेहंदी प्रतियोगिता तीज के अवसर पर आयोजित की गई थी।
इस अवसर पर डॉ. अन्नु त्यागी, डॉ. सोनम झा, डॉ. निमिषा यादव, डॉ. प्रियंका जायसवाल, डॉ. समरीन तबस्सुम, डॉ. वनिता सिंह एवं डॉ. पूजा सक्सेना सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहीं।

About Author