August 28, 2025

Jaunpur news 29 से 31 अगस्त तक होगा खेल महोत्सव, मेजर ध्यानचन्द को दी जाएगी श्रद्धांजलि

Share


जौनपुर में 29 से 31 अगस्त तक होगा खेल महोत्सव, मेजर ध्यानचन्द को दी जाएगी श्रद्धांजलि

जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि विश्वविख्यात हॉकी खिलाड़ी स्व. मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम, सिद्दीकपुर में सुबह 9:30 बजे से 14 वर्ष से कम आयु वर्ग की जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें 8 विद्यालयी टीमें भाग लेंगी। प्रविष्टि 26 से 28 अगस्त तक जिला खेल कार्यालय में कराई जा सकती है।

30 अगस्त को जूनियर बालक खो-खो की मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता आयोजित होगी। वहीं 31 अगस्त को ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम होगा, जिसका उद्देश्य फिटनेस को बढ़ावा देना और पेट्रोलियम उत्पादों की खपत कम करना है।

विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। अधिकारियों ने खिलाड़ियों और नागरिकों दोनों से अधिकाधिक सहभागिता की अपील की है।


About Author