Jaunpur news कृषि कर्मियों को डिजिटल क्रॉप सर्वे से मुक्त किया जाए – अधीनस्थ कृषि सेवा संघ

कृषि कर्मियों को डिजिटल क्रॉप सर्वे से मुक्त किया जाए – अधीनस्थ कृषि सेवा संघ
जौनपुर। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर जनपद शाखा जौनपुर ने 25 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। संघ ने मांग की कि कृषि तकनीकी सहायकों को डिजिटल क्रॉप सर्वे (डीसीएस) के कार्य से मुक्त किया जाए, क्योंकि यह कार्य मूलतः राजस्व विभाग का है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के कर्मियों को डीसीएस में न झोंका जाए। संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने भी स्पष्ट किया कि राजस्व विभाग का कार्य कृषि कर्मियों से लेना अनुचित है।
प्रदेश कोषाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो 28 अगस्त 2025 को प्रदेशभर के कृषि तकनीकी सहायक लखनऊ स्थित कृषि निदेशालय पर धरना देंगे।
ज्ञापन लेने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को संगठन पदाधिकारियों ने अपनी बातें विस्तार से रखीं। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में संगठन के सदस्य मौजूद रहे।