August 28, 2025

Jaunpur news टीबी मरीजों को लगातार छह माह तक मिलेगा पोषाहार : डॉ. अंजू सिंह

Share


टीबी मरीजों को लगातार छह माह तक मिलेगा पोषाहार : डॉ. अंजू सिंह

जनपद से टीबी का पूरी तरह सफाया होने तक अभियान जारी रहेगा : सीएमओ

टीबी मुक्त भारत अभियान में अब तक 110 मिलियन स्क्रीनिंग, 4 लाख से अधिक मरीजों का उपचार शुरू : डॉ. राकेश कुमार यादव

सिंगरामऊ (जौनपुर)। सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा गौरीशंकर मंदिर सिंगरामऊ स्थित मुख्यालय पर शनिवार को 152 टीबी उपचाराधीन मरीजों को पोषाहार वितरित किया गया। अप्रैल में गोद लिए गए 68 मरीजों को छठी बार तथा मई, जून और जुलाई के 84 मरीजों को पहली बार पोषाहार दिया गया।

मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि “टीबी मुक्त भारत अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक जनपद से टीबी का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता।” उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 1 जनवरी से हाई रिस्क पॉपुलेशन में व्यापक स्क्रीनिंग अभियान चलाया, जिसके तहत 31 जुलाई तक 7008 टीबी रोगियों की खोज कर उपचार शुरू किया गया है।

डॉ. सिंह ने बताया कि निक्षय मित्रों के सहयोग से मरीजों को पोषण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे उपचार की सफलता दर 95% तक पहुंच चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इलाज और दवा नि:शुल्क हैं, इसलिए किसी भी स्तर पर पैसे की मांग होने पर तत्काल शिकायत करें। सीएमओ ने टीबी मरीजों का उत्साह बढ़ाने के लिए “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” गीत भी प्रस्तुत किया।

विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश कुमार यादव (प्रोफेसर, गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर एवं राज्यपाल निर्देशित गांव गोद कार्यक्रम के समन्वयक) ने ठाकुरबाड़ी समिति और संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उठाए गए ठोस कदमों से टीबी मुक्त जनपद का लक्ष्य निकट है।

संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि समिति पूरी निष्ठा से मरीजों की सेवा में जुटी है। सभी उपचाराधीन मरीजों को लगातार छह माह तक पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है और परिवारजनों को काउंसलिंग देकर जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. राकेश कुमार यादव और डॉ. अंजू सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत विनीता व अनीता ने प्रस्तुत किया। संचालन गौरव मिश्रा और सौम्या सिंह ने किया। इस मौके पर रमापति यादव, आदर्श दूबे, तरुण कुमार, लालमनी मिश्रा, मंजू सिंह, नेहा सिंह, जबीं, सत्यजीत मौर्य, सद्दाम, शकुंतला देवी सहित सभी गोद लिए गए मरीज मौजूद रहे।


About Author