August 28, 2025

Jaunpur news 90 किलो गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

Share

जौनपुर: 90 किलो गांजा सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

थाना बदलापुर पुलिस, एएनटीएफ टीम बाराबंकी और स्वाट टीम जौनपुर की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार की रात बड़ी सफलता मिली। टीम ने मुखबिर की सूचना पर विद्यावती मैरेज हाल के सामने, ग्राम सुल्तानपुर (बदलापुर) से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 90.070 किलो अवैध गांजा बरामद किया।

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई—

  1. राहुल सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी ग्राम मेढ़ा, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर।
  2. शनि सिंह उर्फ सन्नी पुत्र शोभनाथ सिंह निवासी ग्राम कपूरपुर, थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर।
  3. सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू पुत्र स्व. अशोक सिंह निवासी ग्राम खैरपारा, थाना तेजीबाजार, जनपद जौनपुर।

बरामदगी

  • 90.070 किलो गांजा
  • 04 एंड्रॉयड मोबाइल
  • 01 एटीएम कार्ड
  • 01 बुलेट मोटरसाइकिल

तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर NDPS एक्ट की धारा 8/20/29/60 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया और आगे की कार्रवाई हेतु न्यायालय भेज दिया।

अपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्लू पर पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, लूट और मारपीट के मामले शामिल हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम
इस संयुक्त अभियान में थाना बदलापुर पुलिस, एएनटीएफ बाराबंकी व जौनपुर स्वाट टीम की संयुक्त भूमिका रही।


About Author