January 27, 2026

Jaunpur news युवक की गोली मारकर हत्या, बगीचे में मिला शव, पुलिस एक गिरफ्तार

Share


जौनपुर: युवक की गोली मारकर हत्या, बगीचे में मिला शव, पुलिस एक गिरफ्तार

जौनपुर।
Jaunpur news जनपद के तेजी बाजार थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव एक बगीचे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगीपुर गांव निवासी छोटेलाल (25 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय बांकेलाल, रविवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से निकला था। परिजनों के अनुसार, कुछ अज्ञात लोग घर आकर छोटेलाल को अपने साथ ले गए और गांव के ही एक बगीचे में ले जाकर उसे गोली मार दी। गोली उसके सीने में लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों को इस घटना की जानकारी काफी देर बाद मिली। वहीं आश्चर्यजनक रूप से घटना की सूचना पुलिस को भी विलंब से दी गई। सूचना मिलते ही तेजी बाजार थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

फिलहाल पुलिस हत्याकांड की तह तक पहुंचने के लिए संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और आसपास के क्षेत्रों की निगरानी बढ़ा दी गई है। घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश है या कोई अन्य कारण, इसका पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है।


About Author