August 10, 2025

Jaunpur news 10 दिवसीय रामायण अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन

Share

10 दिवसीय रामायण अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय शोध रामायण व वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के तत्व धान में हुआ कार्यक्रम

जफराबाद, जौनपुर।

Jaunpur news जिले के सिरकोनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चकताली में बुधवार से 10 दिवसीय ग्रीष्म कालीन रामायण अभिरुचि कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पखवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय शोध रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या, संस्कृति विभाग की टीम, संस्कार भारती एवं संस्कृतिक एवं कल्चरल मंत्रालय अयोध्या के आशुतोष द्विवेदी और एडूलीडर्स यूपी ग्रुप के प्रदेश संयोजक डॉक्टर सर्वेस्ट मिश्रा के सहयोग से किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम प्रदेश के 75 जनपदों में किया जा रहा है। जनपद में इस कार्यशाला हेतु प्राथमिक विद्यालय चकताली,विकास क्षेत्र सिरकोनी को चुना गया है।
जो कि जनपदीय संयोजक डॉ उषा सिंह एवं बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से किया जाता है।
यह कार्यकम प्रदेश के अन्य अन्य जनपदों में कई विधाओं में आयोजित किया जा रहा है ।
जिसमें रामचरित मानस गायन एवं वाचन कार्यशाला, रामायण क्ले मॉडल कार्यशाला, रामायण मुख सज्जा एवं मुखौटा कार्यशाला, रामलीला कार्यशला, रामायण चित्रकला कार्यशाला, वेद गान एवं वेद सामान्य ज्ञान कार्यशाला प्रमुख है।
जनपद के प्राथमिक विद्यालय चकताली में रामायण गायन एवं वाचन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को रामायण गायन एवं वाचन का शुद्ध एवं लयबद्ध तरीके का ज्ञान सिखाना तथा आज के छात्रों में बढ़ती हुई अनुशासनहीनता को समाप्त करने हेतु बच्चों को धर्म एवं नैतिकता की शिक्षा प्रदान कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है।कार्यशाला का प्रथम दिवस का शुभारंभ रामायण गायन एवं वाचन कार्यशाला के प्रशिक्षक अमरजीत , कार्यशाला समन्यवक उषा सिंह तथा एसएमसी अध्यक्ष रीता देवी द्वारा किया गया।
आज के कार्यशाला में प्रशिक्षक पूनम राव तथा कुंदन ध्यानी एवं अमरजीत जी द्वारा रामचरित मानस के महात्म्य उनके रचयिता तथा मानस में कुल कितने कांड है, किस कांड में क्या क्या व्याख्या की गई है ।
साथ साथ ही साथ आज सुंदर कांड का पाठ लयबद्ध तरीके से कराया गया।
उक्त कार्यशाला में कुंदन ध्यानी तबला वादक के रूप में तथा अमरजीत हारमोनियम पर छात्रों को प्रशिक्षण दे रहे ।
आज के कार्यक्रम में गांव के अभिभावक उपस्थित रहे। जिसमें राजेश यादव, मनभावती देवी, सरोजा देवी, इंदा, सुनीता मीना, काजल, गोल्डी, शकुंतला, गोरेलाल, तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।

About Author