Jaunpur news कर्मचारियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: डॉ. रागिनी सोनकर

कर्मचारियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: डॉ. रागिनी सोनकर
– मेडिकल कॉलेज में संविदा स्टाफ नर्सों का कई दिनों से धरना जारी
Jaunpur news जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज में संविदा पर कार्यरत सैकड़ों स्टाफ नर्सों द्वारा बीते कई दिनों से कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इन नर्सों के समर्थन में सोमवार को मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर पहुंचीं और धरनास्थल पर बैठीं नर्सों के साथ एकजुटता दिखाई।
विधायक डॉ. सोनकर ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “संविदा स्टाफ नर्सों को उनके मूल पद से हटाकर चतुर्थ श्रेणी (स्वीपर) कर्मचारी के रूप में तैनात कर दिया गया है और उनके वेतन में भी भारी कटौती की गई है, जो सरासर अन्याय है।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सभी नर्सों को तत्काल उनके पूर्व पद पर बहाल नहीं किया गया और उनका बकाया वेतन एक सप्ताह के भीतर नहीं दिया गया, तो वह इस मुद्दे को सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाएंगी।
विधायक ने बताया कि ये नर्सें पिछले तीन वर्षों से नर्स के पद पर सेवा दे रही थीं, लेकिन हाल ही में कॉलेज प्रशासन ने इन्हें बिना किसी स्पष्ट कारण के डिमोट कर दिया, जिससे इनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।
कॉलेज प्रशासन को फटकार लगाते हुए डॉ. सोनकर ने कहा कि संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इन सुविधाओं की बहाली सुनिश्चित की जाए ताकि कर्मचारी सम्मानपूर्वक और सुविधाजनक वातावरण में अपना कार्य कर सकें।
इस दौरान धरना स्थल पर बड़ी संख्या में संविदा नर्सें और उनके समर्थक मौजूद रहे। उपस्थित लोगों में अरविंद कुमार विश्वकर्मा, शुभम मौर्य, अंजलि वर्मा, गरिमा राय, प्रियंका, श्वेता सिंह, श्वेता मौर्य, रेनू यादव, संजू यादव, अनीता मौर्या, संगीता यादव, सुमन, सरिता, विवेक कुमार, मोहम्मद समीम सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।