Jaunpur news डंफर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

डंफर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम, रिश्तेदारों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
डंपर चालकों के स्पीड से नागरिकों में में बढ़ रहा आक्रोश
जंघई, जौनपुर।
Jaunpur news जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव डहियापुर गांव निवासी 20 वर्षीय युवक रंजीत उर्फ गोलू की डंफर की चपेट में आने से बीती रात मौत हो गई। इसी दो मई को मृतक के परिवार में शादी थी। घटना की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
घर की महिलाओं और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था। यह घटना उस समय हुई जब युवक रिश्तेदारी आई महिला को उसकी ससुराल छोड़ने सुरियावां जा रहा था।
प्रयागराज जिले के सरायममरेज थाने की जंघई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। तेज गति से वाहन चला रहे इन डंपर चालकों के रवैया से नागरिकों में खासा आक्रोश बढ़ रहा है।
जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार यादव के घर में दो मई को शादी थी। उसी में घर आई महिला रिश्तेदार को बाइक पर बैठा कर वह सुरियावां पहुंचाने जा रहा था।अभी वह जंघई बाजार से दुर्गागंज मार्ग पर पिलखिनी गांव के समीप पहुंचा था कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही डंफर से रंजीत के सिर में जोर से धक्का लग गया। जिससे रंजीत लहूलुहान हो बाइक समेत गिर गया।महिला भी दूर छिटक कर गिर गई।
सूचना पाते ही परिजन उपचार के लिए प्रयागराज ले जा रहे थे । सर में गंभीर चोट लगने और अधिक खून बहने से रास्ते में ही उसकी सांसे टूट गई।
सूचना पर पहुंचे जंघई बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संजय मौर्य ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
मृतक के पिता नंदलाल यादव की तहरीर पर डंफर चालक के विरुद्ध सरायममरेज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बाक्स
डंपर से एक महीने में हुई 10 बड़ी घटनाएं
जंघई।
एन एच आई में लगे डंपर चालकों द्वारा सड़क पर चल रहे दो पहिया वाहन चालकों को कीट पतंगों की तरह आए दिन रौंद देना आम बात हो गई है।
कभी सड़क के किनारे बने बिजली के पोल तोड़ दे रहे हैं। कभी दो पहिया चालकों और रिक्शा ठेला वालों को को कुचल देना इनकी आदत में शुमार हो गया।
आंकड़े इस बात के गवाह है कि पिछले एक महीने के अंदर 10 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं।
कुछ दिन पूर्व बभनियांव उत्तर के पुरवा गांव के पास बारात में जा रहे बरसठी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव के दो लोगों को 731 बी रोड निर्माण में लगे डफर ने अपनी चपेट में ले लिया था।
सोमवार को रंजीत भी डंपर की चपेट में आकर काल की गाल में समा गया। इतना ही नहीं सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल भी इनसे नहीं बच रहे हैं। कई बार पोल टूटने से नाराज विद्युत जेई ने डंपर चालकों के विरुद्ध मीरगंज थाने में तहरीर भी दी है। किंतु डंपर चालकों में कोई तब्दीली नहीं आ रही है।
अब तो इन्हें सड़क पर देख लोग साक्षात यमराज कहने लगे हैं।