Jaunpur news ईसाई मिशनरी गतिविधियों का भंडाफोड़, दो पादरी गिरफ्तार

ईसाई मिशनरी गतिविधियों का भंडाफोड़, दो पादरी गिरफ्तार
Jaunpur news यूपी के जौनपुर सुजानगंज थाना क्षेत्र में धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम के बावजूद प्रदेश में जबरन धर्मांतरण की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताज़ा मामला सुजानगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव का है, जहाँ ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण सभा आयोजित करने का आरोप लगा है।
स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो व्यक्तियों खेमचंद पुत्र रामदुलार एवं रामनारायण पुत्र खेमचंद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभा स्थल से बाइबल की प्रतियां भी बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों द्वारा लोगों को बहला-फुसलाकर, हिंदू धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें कहकर, और बीमारियों का भय दिखाकर जबरन ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने का आरोप है। दो पीड़ितों ने थाना सुजानगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना की जानकारी देते हुये सीओ बदलापुर विवेक सिंह ने बताया कि लोगो की शिकायत पर एक घर मे छापेमारी की गई पुलिस टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इस घटना पर विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।