Jaunpur news किशोरी को भगा ले जाने के मामले में युवक पर मुकदमा दर्ज

Share


जफराबाद: किशोरी को भगा ले जाने के मामले में युवक पर मुकदमा दर्ज

Jaunpur news जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेखआलमपुर गांव में एक नाबालिग दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव की एक नाबालिग किशोरी को शनिवार की रात गांव का ही युवक शाहरुख पुत्र इस्माइल घर से भगाकर ले गया। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।

थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और शीघ्र ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि मामले में कानून सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।


About Author