Jaunpur news सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों का हुआ सम्मान

Share

सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों का हुआ सम्मान

बीईओ ने नामांकन संख्या बढ़ने पर दिया जोर

जफराबाद, जौनपुर।
Jaunpur news जिले के सिरकोनी विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के साथ अब बच्चों को विशेष तौर पर प्रोत्साहित कर सम्मानित किया जाएगा। जिससे विद्यालयों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य हो।
वह गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलपुर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा एकदम साफ है। पहले विद्यालयों में सभी संसाधन उपलब्ध कराते हुये बच्चों के पठन पाठन के लिए बेहतर माहौल बनाया गया।
अच्छे शिक्षक, प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। लेकिन अब सरकार उन बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित करेगी जिनकी उपस्थिति विद्यालयों में शत प्रतिशत बनी हुई है।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलीलपुर में अप्रैल माह में सर्वाधिक उपस्थित में कक्षा 6 के अंश गौतम, 7 की छात्रा गरिमा गौतम व श्रेया यादव, कक्षा 8 के आदर्श गौतम को पुरस्कृत किया।
खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि बच्चा स्कूल में जब नहीं आता तो प्रधानाध्यापक शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वह अभिभावक से संपर्क करें बच्चों के स्कूल न आने का कारण पूछे । इससे विद्यालय और अभिभावकों के बीच मधुर संबंध बनेंगे । अभिभावकों में विद्यालय के प्रति भरोसा बढ़ेगा।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पंकज सिंह ,मीना श्रीवास्तव, अनुपमा, माधूरी अन्य मौजूद रहे।

About Author