Jaunpur news प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौर में वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी एवं नवीन नामांकन समारोह धूमधाम से सम्पन्न
प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौर में वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी एवं नवीन नामांकन समारोह धूमधाम से सम्पन्न
Jaunpur news करंजाकला, जौनपुर।
प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर गौर में आज वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
समारोह में पूर्व एआरपी श्री जगदीश यादव, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री राम अवध यादव, अटेवा जिला महामंत्री श्री इंदु प्रकाश यादव एवं पीएम श्री विद्यालय कोठवार के प्रधानाध्यापक श्री प्रदीप सिंह को माल्यार्पण कर एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती इशरत फातमा द्वारा विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं रसोइयों को उत्कृष्ट सहयोग एवं व्यवहार के लिए सम्मानित किया गया। वहीं उपस्थित अभिभावकों एवं एसएमसी अध्यक्ष को भी माल्यार्पण कर सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा 1 में नवीन नामांकित 26 छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल, रबर एवं कटर वितरित की गई। साथ ही कक्षा 1 से 4 तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में एआरपी श्री जगदीश यादव ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए ‘शारदा संगोष्ठी’ तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी अभिभावकों को दी। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए प्रधानाध्यापिका इशरत फातमा एवं समस्त स्टाफ की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री राम अवध यादव ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिनाइयों से डरने की बजाय ईमानदारी और परिश्रम से आगे बढ़ें, सफलता अवश्य मिलेगी।
श्री इंदु प्रकाश यादव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
वहीं प्रधानाध्यापक श्री प्रदीप सिंह ने विद्यालय को केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि संपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण का स्थल बताया।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक श्री अरुण सेठ, श्रीमती आरती सिंह, श्रीमती अंकिता सिंह, श्री समरनाथ यादव, श्री बच्चनू सोनकर, श्री मनोज यादव, श्री देवेंद्र प्रजापति, श्री सुरेश प्रजापति एवं श्री अरुण पांडेय सहित अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक श्री अरुण सेठ ने किया।
अंत में प्रधानाध्यापिका श्रीमती इशरत फातमा ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
