Jaunpur news पीएम पोषण योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय में हुआ सोशल ऑडिट

Share


पीएम पोषण योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय में हुआ सोशल ऑडिट

Jaunpur news जफराबाद के अभिनव प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री पोषण योजना (पीएम पोषण) के अंतर्गत सोशल ऑडिट संपन्न हुआ। इस ऑडिट का संचालन डी. एन. मिश्रा द्वारा किया गया।

सोशल ऑडिट के दौरान श्री मिश्र ने मिड-डे मील (एमडीएम), विद्यालय भवन, शौचालय, मूलभूत सुविधाएं तथा शिक्षण व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों और विद्यार्थियों से एमडीएम, पठन-पाठन और स्वच्छता संबंधी अनुभवों पर चर्चा की तथा सुझाव भी आमंत्रित किए।

ऑडिट के दौरान श्री मिश्र ने कक्षा 5 के विद्यार्थियों से गणित और भाषा विषय से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर बच्चों ने सही और आत्मविश्वास के साथ दिया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री अमरेश कुमार सिंह ने उपस्थित अभिभावकों से संवाद करते हुए उन्हें बच्चों के नामांकन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान दो नए बच्चों का विद्यालय में नामांकन किया गया, जिनका माला पहनाकर स्वागत किया गया।

विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक निवेदिता श्रीवास्तव सहित शिक्षिकाएं मालविका सिंह, अंजू सिंह, ऋचा चित्रांसी, संगीता मौर्या, मीना बरनवाल, एवं शिक्षक लक्ष्मीकांत सिंह और भरत लाल बरनवाल भी उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल विद्यालय की व्यवस्था का मूल्यांकन करने में सहायक रहा, बल्कि अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास भी सिद्ध हुआ।


About Author