Jaunpur news बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किया गया पौधारोपण

Share

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किया गया पौधारोपण

Jaunpur news शाहगंज (जौनपुर) संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती सोमवार को जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर कई संस्थाओं ने उन्हें याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर राजकीय सम्मान और गरिमा के साथ जयंती मनाई।
जगह-जगह पर समारोह के साथ-साथ विचार गोष्ठी और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं शाहगंज कस्बे में प्रभात फेरी और शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने जय भीम जय भारत के नारों से शहर को गुंजायमान कर दिया।
बाबा साहब की जयंती के अवसर पर सबरहद उत्तरी बस्ती में आम्बेडकर पार्क का ग्राम प्रधान मुकेश राजभर ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए वृक्षारोपण किया गया।

About Author