January 25, 2026

Jaunpur news महाविद्यालय में टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share

महाविद्यालय में टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Jaunpur news सिंगरामऊ। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए निशुल्क टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वल, सरस्वती वंदना एवं संस्थापक प्रबंधक की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। टैबलेट वितरण के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी द्वारा छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का सपना है कि प्रदेश का हर युवा समग्र रूप में सक्षम हो। इसके लिए सरकार द्वारा टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके माध्यम से युवा छात्र एवं छात्राएं तकनीकी रूप से सक्षम होने के साथ साथ अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल हो सकते हैं। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ० अविनाश सिंह यादव से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में महाविद्यालय के कुल 253 विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किया गया। कालेज में टैबलेट पाने से छात्र-छात्राएं भी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंजनी कुमार मिश्र ने किया जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार सिंह द्वारा लाभान्वित छात्र-छात्राओं और आमंत्रित अतिथियों के प्रति बधाई एवं हार्दिक आभार ज्ञापित किया गया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक कुँवर जय सिंह, प्रबन्ध समिति के सदस्य पण्डित सती प्रसाद मिश्र, प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह, प्रोफेसर इन्दु कुमार सिंह, डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, डॉ० मनोज कुमार सिंह, डॉ० ओम प्रकाश यादव, डॉ० सतीश कुमार, डॉ० जलज गुप्ता, डॉ० गिरीश मणि त्रिपाठी, डॉ० पतिराम राव, सुधांशु सिंह, कुमार राज पांडे, राकेश कुमार, सूरज तिवारी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author