January 25, 2026

Jaunpur news धूमधाम से निकल गई निषाद राज व महर्षि कश्यप की शोभा यात्रा

Share

धूमधाम से निकल गई निषाद राज व महर्षि कश्यप की शोभा यात्रा

शास्त्री पुल के समीप निषाद राज की मूर्ति की हुई स्थापना

सांस्कृतिक कार्यक्रम विशाल भंडारे का आयोजन

Jaunpur news जौनपुर । शहर के जोगियापुर में शास्त्री पुल निषाद घाट के समीप भगवान निषाद राज की मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर पर भगवान निषाद राज व महर्षि कश्यप की जयंती पर धार्मिक शोभा यात्रा निकाला गया। सांस्कृतिक महोत्सव रामायण पाठ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।

बता दें कि भगवान निषाद राज व महर्षि कश्यप की जयंती के अवसर पर जोगियापुर शास्त्रीपुल निषाद घाट के समीप समाजसेवी संस्थापक आयोजन धर्मेंद्र निषाद ने भगवान निषादराज की मूर्ति का स्थापना किया । इस दौरान रामायण पाठ, भण्डारे व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ओलन्दगंज से लेकर मियांपुर तक भगवान निषाद राज व महर्षि कश्यप की जयंती पर गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमें भारी भीड़ जुटी। गाने बजाने के साथ शोभायात्रा शास्त्री पुल के समीप निषाद राज घाट पर पहुंचा । कार्यक्रम के संस्थापक आयोजक समाजसेवी धर्मेंद्र निषाद ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में यह पहली बार निषाद राज की मूर्ति की स्थापना हुई है। इसमें जिले के सभी समाज के लोगों का विशेष सहयोग रहा है। यह स्थान धार्मिक आस्था का प्रतीक है। बृजेश निषाद ने कहा कि यह धर्मेंद्र निषाद के अथक प्रयासों से संभव हो पाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज निषाद ने की , इस अवसर पर मुकेश गोलू अमरीश निषाद,बृजेश निषाद एडवोकेट दिनकर जोगी, तिलकधारी निषाद, राममुरत निषाद, राजकुमार बिन्द, मुकेश निषाद, प्रदीप निषाद, राजकुमार निषाद, गुलाबचंद, बबलू मौजूद रहे ।संचालन शिवपूजन निषाद ने किया।

About Author