Jaunpur news नीट की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Jaunpur news जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मालीपुर मछली शहर पड़ाव पर स्थित एक निजी चिकित्सालय के पीछे रह रहे नीट की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो गांव निवासी टिलठू राजभर का 23 वर्षी पुत्र अंगद राजभर जो उक्त स्थान पर रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। इसी के साथ साथ अंगद पहले मछली शहर पड़ाव पर स्थित हड्डी के एक अस्पताल में वार्ड बॉय का काम करके अपनी पढ़ाई और जिविका चलने का खर्च निकल रहा था। लगभग एक माह पूर्व वह इस हड्डी हॉस्पिटल को छोड़कर मोहल्ला सिपाह में स्थित एक अस्पताल में काम करने लगा। इसी दौरान वह मछली शहर पड़ाव पर स्थित जिस हॉस्पिटल में काम करता था उसके पीछे किराए का कमरा लेकर काम खत्म होने के बाद अपनी पढ़ाई पर जोर दिया करता था। गुरुवार शाम वह अपने कमरे में अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। उसे अचेत देख कर कुछ लोग उसे अहियापुर मोड पर स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां से चिकित्सक ने सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। चिकित्सक द्वारा जहर से मौत होने का अंदेशा जताते हुए लाश को लाश घर में रखवा दिया। पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

About Author