Jaunpur news वक्फ बिल को लेकर मस्जिदों पर अलर्ट रही पुलिस

Share

वक्फ बिल को लेकर मस्जिदों पर अलर्ट रही पुलिस

खेतासराय में जुमें की नमाज के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था रही मुकम्मल

जौनपुर।
Jaunpur news रामनवमी, नमाज और वक्फ बिल के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था, सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम डॉ दिनेश चंद्र पुलिस व अधीक्षक डॉ कौस्तुभ शुक्रवार को जौनपुर शहर से लेकर
ग्रामीण अंचल तक निरंतर चक्रमण करते रहे।
प्रमुख बाजारों, मुख्य मार्गो, भीड़भाड़ वाले स्थानों प्रथम मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में सुबह से ही फ्लैग मार्च कर पैदल गश्त किया।
शहर के ऐतिहासिक अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, नवाब साहब का हाता स्थित मदीना मस्जिद, शाहीपुल स्थित शेर मस्जिद, लाल दरवाजा मस्जिद, कोतवाली चौराहा स्थित शाह मदार की मस्जिद, दुलारे की मस्जिद, ख्वाजगी टोला स्थित नूरी मस्जिद, लाल मस्जिद, मीनारा मस्जिद में जुमा की नमाज पढ़ने आए लोगों पर पुलिस की खास नजर बनी रही।
जिले के सबसे अति संवेदनशील कस्बा खेतासराय में शाहगंज के पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान के निर्देशन पर खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, मानीकला चौकी प्रभारी शैलेंद्र राय,अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, अंबिका यादव, राजकुमार यादव समेत भारी संख्या में पुलिस बल पैदल ही पूरे नगर में पुलिस फ्लैग मार्च कर लोगों को आपसी सौहार्द के साथ रहने की अपील किया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि जमदहाँ, अब्बोपुर, मानीकला, गुरैनी, कलापुर, सोंगर, आजमगढ़ बॉर्डर के इलाको
में फ्लैग मार्च के लिए तीन टीम गठित करके नमाज शुरू होने से लेकर खत्म होने तक पुलिस की पुख्ता नजर बनी रही।
संभावित खतरे से निपटने के लिए सर्किल की पुलिस टीम
सुबह से ही अलर्ट मूड में रही है।
सुरक्षा के मद्देनजर एसडीम शाहगंज राजेश चौरसिया, तहसीलदार  आशीष सिंह, नायब तहसीलदार पीयूष
और कस्बा लेखपाल विवेक सिंह पूरे दिन
नमाज, रामनवमी जुलूस और वक्फ बिल पर लोगों की संभावित प्रतिक्रिया के बारे में रिपोर्ट लेते रहे।
इस संबंध में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि कस्बा के बड़ी मस्जिद, जोगियाना मोहल्ला स्थित मस्जिद, लकड़ी के टाल वाली मस्जिद, गोला बाजार स्थित मस्जिद और पुरानी बाजार स्थित मस्जिद में शांतिपूर्वक जुमे की नमाज पढ़ी गई और फिर सभी लोग अपने घर चले गए।

बॉक्स
पूरे दिन घन घनाता रहा फोन
खेतासराय। जिले के अति संवेदनशील कस्बा खेतासराय को लेकर जिला प्रशासन कितना संजीदा रहा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर शाहगंज डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के साथ खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय पुलिस फोर्स के साथ नगर पंचायत खेतासराय के
सभी प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, मस्जिद व अन्य कुछ चिन्हित सेंटरों पर निरंतर चक्रमण करते रहे।

About Author