Jaunpur news शिक्षा के विकाश में संसाधनों की कमी आड़े नहीं आएगी—-सुनील यादव “मम्मन”

Share

शिक्षा के विकाश में संसाधनों की कमी आड़े नहीं आएगी—-सुनील यादव “मम्मन”
Jaunpur news विकास खंड करंजाकलां अंतर्गत प्रथमिक विद्यालय करसावां में स्कूल चलो अभियान,पुस्तक वितरण,एवं अतिरिक्त कक्षा कक्ष लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया,समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करंजकलां सुनील यादव मम्मन ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया, तत्पश्चात फीता काटकर नवनिर्मित दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया।स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर आयोजित समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि शिक्षा के विकास में संसाधनों की कमी आड़े नहीं आएगी। विद्यालय के स्टाफ की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट किए तथा बच्चों को गोल्ड मेडल तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किए। विशिष्ट अतिथि डॉ राम कृष्ण यादव सहायक विकास अधिकारी पंचायत करंजाकलां ने कहा कि ब्लॉक के सभी गांव व विद्यालय स्वच्छ हों यही हमारा ध्येय है। प्रधानाध्यापक शाहिद अख्तर खान,मनीष यादव श्वेता सिंह हरिश्चंद यादव ने अंग वस्त्रम स्मृतिचिन्ह आदि देकर अतिथियों का स्वागत किया।समारोह की अध्यक्षता पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव एवं संचालन आनंद कुमार यादव ने किया।इस अवसर पर राम मूरत यादव रायसहब यादव जयसिंह यादव,संजय पाठक,सुजीत सिंह शेरू,अजीत सिंह विकास,प्रमोद यादव संजय सिंह,संजीव सिंह प्रभाकर निषाद भवन प्रकाश अर्जुन यादव मंजू यादव राजेश गुप्ता वीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे। प्रधान एवं प्रधानाध्यापक ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

About Author