Jaunpur news केंद्रीय मंत्री से मिले विधायक रमेश मिश्र

Share

बदलापुर के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री से मिले विधायक रमेश मिश्र

एक दर्जन सड़कों के चौड़ीकरण, चेकडैम व पक्के घाट के निर्माण की उठाई मांग

जौनपुर।
Jaunpur news बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद मिश्र ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी०आर० पाटिल से उनके दफ्तर में भेंट करके बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की एक दर्जन सड़कों के चौड़ीकरण, चेकडैम व पक्के घाट के निर्माण की मांग उठाई है।
केंद्रीय मंत्री ने विधायक श्री मिश्र को इस बात का भरोसा भी दिया कि सभी प्रस्ताव पर बहुत जल्द कार्य शुरू हो जाएगा।
क्षेत्र के विकास के प्रति हमेशा संकल्पित रहने वाले भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत
राष्ट्रीय राजमार्ग 731 उसरा बाजार कलिंजरा मोड से तेजीबाजार होते हुए मछलीशहर तक। प्रयागराज- मुंगराबादशाहपुर- सुजानगंज- बदलापुर – शाहगंज- अयोध्या मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करके चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किये जाने का आग्रह किया।
ग्राम करछुली में करशूलनाथ धाम मंदिर के सामने सई नदी के किनारे पक्के घाट, ग्राम सभा बलुआ, बड़ेरी और ग्राम बघाड़ी में आदि गंगा गोमती तट पर नमामि गंगे योजना अंतर्गत पक्के घाट निर्माण किए जाने की मांग किया है।
उन्होंने पीली नदी पर ग्राम बेलांवा व दरियावगंज के बीच में चेकडैम, ग्राम वीरभानपुर व रारी के बीच चेकडैम, ग्राम सोनवर व अगरौरा के बीच चेकडैम का निर्माण किए जाने, ग्राम बदलापुर खुर्द के चकरियहवा घाट पर बने चेकडैम का जीर्णोद्धार कराए जाने का आग्रह किया।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील ने सभी कार्यों को बहुत जल्द शुरू करने का भरोसा दिया है।

बॉक्स
पूरे पूर्वांचल को होगा लाभ
बदलापुर।
भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिन प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का मामला उठाया है। उसका लाभ अकेले सिर्फ बदलापुर विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे पूर्वांचल को मिलेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग 731 उसरा बाजार कलिंजरा मोड से तेजीबाजार होते हुए मछलीशहर तक। प्रयागराज- मुंगराबादशाहपुर- सुजानगंज- बदलापुर – शाहगंज- अयोध्या मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करके चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किये जाने का आग्रह किया।
इन सड़कों के चौड़ीकरण से इलाके के लोगों का रोजगार कारोबार बढ़ेगा। राजधानी लखनऊ के बड़े सब्जी मंडी में साग सब्जी , अनाज राशन लाने ले जाने में काफी मदद मिलेगी।

About Author