Jaunpur news नेशनल हाईवे मार्ग पर कार आटो की टक्कर में आटो में सवार 6 लोग हुए घायल

नेशनल हाईवे मार्ग पर कार आटो की टक्कर में आटो में सवार 6 लोग हुए घायल—
Jaunpur news जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा गांव के समीप गुरुवार के दिन नेशनल हाईवे मार्ग पर एक कार और आटो की टक्कर हो जाने के कारण आटो में सवार आटो चालक सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। आपको बताते चलें गुरुवार की दोपहर में वाराणसी से जौनपुर की तरफ सवारी से भरी जा रही आटो जैसे ही वह जलालपुर के दरवेशपुर गांव के पास पहुंची थी की सामने से आ रही एक कार में टक्कर हो गई जिसमें आटो में सवार सोम्या उम्र 6 वर्ष, शौर्या उम्र 4 वर्ष, शारदा उम्र 65 वर्ष पत्नी फुलचंद प्रजापति निवासी तालामझवारा जलालपुर, नितू उम्र 15 वर्ष पुत्री रामबली गौतम निवासी सिंधोरा वाराणसी, नीलम उम्र 50 वर्ष पत्नी रामबली, वहीं आटो चालक ब्रह्मनंद पाठक निवासी सिरकोनी जलालपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी को ले गये। जहां पर सभी का उपचार चल रहा है।