Jaunpur news एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई सुरक्षा की गुहार

महिला का घर जलाने व जान से मारने की धमकी
एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई सुरक्षा की गुहार
महिला का आरोप पुलिस मनबढ़ लोगो पर कार्यवाही न कर सुलह का बना रही है दबाव ।।
पुलिस अधिक्षक से लगाई गुहार
महराजगंज, जौनपुर।
Jaunpur news क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्ब से उनके कार्यालय में मिलकर प्रार्थना पत्र दिया ।
आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग युवक उसे रास्ते में रोक कर जान से मारने और उसका घर जलाने धमकी दे रहे हैं।
महाराजगंज थानाध्यक्ष से मामले की शिकायत किया तो दबंग अब समझौता करने के लिए दबाव भी बनाने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार कोइरीपुर निवासी चनरा देवी पत्नी अगनू ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि वह गांव में अपने जरूरी काम से एक व्यक्ति के घर गई थी। वापस लौटते समय
गांव के मनबढ़ किस्म के चंदन कुमार, सीमांत कुमार, ऋषभ उसे रास्ते में रोक लिये । गाली गलौज देते हुये धमका कर कहा कि मेरे रास्ते से दुबारा आयेगी तो घर में आग लगा कर जला देंगे । मौके पर परिवार के लोग आ गये । किसी तरह बचकर घर गई ।आरोप लगाया की पिछले दिनों मेरे घर में शादी थी उस समय भी मनबढ़ किस्म के लोग बारात घूमने से रोक दिए थे। ये मनबढ़ किस्म के लोग आये दिन विवाद करते है । पीड़िता ने बताया कि महाराजगंज थाने और यूपी डायल 112 पर भी इसकी शिकायत किया । लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
बाद में पुलिस मनबढ़ लोगों के खिलाफ़ कार्यवाही करने के बजाय आज मेरे घर पहुच गई। पुलिस ने उल्टे हमें धमकाते हुए कहा की स्टांप लेकर थाने आओ और सुलह कर लो ।
आखिरकार आज हम न्याय पाने के लिए आपके यहां मुख्यालय पर आए हैं। एसपी डॉ कौस्तुभ ने महिला को भरोसा दिया कि मामले की जांच करवा कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने बताया रास्ते को लेकर विवाद है दोनो पक्षों को थाने पर बुलाया गया था कोई आया नही ।