January 23, 2026

Jaunpur news मारपीट व फायरिंग का आरोप

Share

गांव में दबंगों ने महिला से की मारपीट व फायरिंग का आरोप

केराकत (जौनपुर)

क्षेत्र के अतरौरा गांव में दबंगों ने शनिवार को एक महिला के घर पर पहुंचकर गाली-गलौज, मारपीट और फायरिंग की, जिससे पीड़िता व उसका परिवार दहशत में है। पीड़िता केवला देवी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता के अनुसार, गांव के रामप्यारे यादव, राहुल यादव, दीपक, सुरेश यादव, नितेश यादव व अन्य पांच अज्ञात लोग अचानक उसके घर पहुंचे और भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। उन्होंने प्रार्थिनी से उसके बेटे ललित के बारे में पूछते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब प्रार्थिनी ने इसका विरोध किया, तो रामप्यारे यादव ने उसे थप्पड़ मारकर धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद आरोपियों ने असलहा लहराते हुए हवाई फायरिंग की, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई।

घटना की सूचना प्रार्थिनी के भतीजे ने तुरंत डायल 112 पर दी। इस हमले से पीड़िता का परिवार डरा हुआ है और आरोपियों से जान का खतरा महसूस कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस से उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

About Author