JAUNPUR NEWS महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं,यात्रियों में डीएम ने बाटे बिस्किट

Jaunpur जौनपुर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा मछलीशहर बस स्टेशन पर तथा मुंगराबादशाहपुर में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पावन स्नान हेतु प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले तथा गंतव्य स्थल को लौटने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों में बिस्किट, पेयजल, फल इत्यादि का वितरण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए उनके यात्रा, महाकुंभ स्नान, आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नान करना बड़े सौभाग्य की बात है इस दौरान जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी दी जायेगी।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार,बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।