JAUNPUR NEWS टूरिस्ट बस पर हुआ पथराव,माँ बेटे हुए घायल

टूरिस्ट बस पर हुआ पथराव,माँ बेटे हुए घायल
JAUNPUR NEWS जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के बाकराबाद बीआरसी के पास बुधवार की दोपहर को कुछ बदमाश बच्चों ने टूरिस्ट बस पर पथराव कर दिया।बस में सवार एक 38 वर्षीय महिला तथा उसका सात वर्ष का पुत्र घायल हो गया।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
अमरोहा जनपद के 23 तीर्थ यात्रियों की बस कुम्भ स्नान करने के बाद काशीविश्वनाथ दर्शन करके अयोध्या धाम श्री रामलला के दर्शन पूजन के लिए जा रही थी।बस जब ऊक्त स्कूल के सामने पहुंची तभी वहां मौजूद चार पांच की संख्या मे बच्चों ने बस पर पथराव कर दिया।सभी बच्चों की उम्र 10 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है।पत्थर लगने से बस के खिड़की का शीशा टूट गया।खिड़की के पास बैठी कुसुम देवी पत्नी राजू के कान पर पत्थर लगा गया।उनके कान से खून निकलने लगा।तथा उनका पुत्र कृष्णा के कंधे में पत्थर लग गया।वह भी घायल होकर चीखने लगा।पथराव के बाद चालक ने बस को रोक दिया।घटना सूचना पर 112 पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर ऊक्त बच्चों को खोजने में लग गयी।