JAUNPUR NEWS ई-लाटरी से कृषि यंत्रों से कृषको का हुआ चयन

एलईडी लगाकर पहले किसानों को डेमो के रूप में मार्क ड्रील करके दिखाया
News desk
JAUNPUR NEWS जनपद में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी की अध्यक्षता में कृषि यंत्रीकरण की 15 सदस्यीय जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की निगरानी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उन्नति शील कृषि यंत्रो के 150 लक्ष्य के सापेक्ष ई-लाटरी के माध्यम से 150 कृषको का पारदर्शी तरीके से चयन किया गया।
एलईडी लगाकर पहले किसानों को डेमो के रूप में मार्क ड्रील करके दिखाया गया, फिर ई- लाटरी द्वारा चयन किया गया। 10 हजार रुपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए 103 रोटावेटर, 8 कस्टम हायरिंग सेंटर, 3 कंबाइन हार्वेस्टर, 11 पावर चेफ कटर, 6 कल्टीवेटर, सात स्ट्रा रीपर, दो सुपर सीडर, दो रीपर कम्बाइंडर, दो बेलर रैक और 6 हैरो के लिए किसानों का चयन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। पारदर्शी तरीके से ई-लाटरी से कृषि यन्त्रो हेतु कृषको के चयन की प्रक्रिया को किसानों ने सराहा।
इस मौके पर डीडी एजी हिमांशु पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डा. सीमा सिंह राणा, एलडीएम शंकर सामन्त, कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेंद्र सोनकर, जिला गन्ना अधिकारी सहित इन्द्रशेन सिंह, प्रेमचंद मौर्य, कमलेश यादव, साधना खरवार, आशा, मालती देवी आदि किसान मौजूद रहे।