February 7, 2025

Jaunpur news पुरूष वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

Share


JAUNPUR जौनपुर उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला खेल कार्यालय, बलिया के तत्वावधान में राज्य आमंत्रण पुरूष वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 13 फरवरी, 2025 तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया मेंं किया जा रहा है।
           उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के वॉलीबाल पुरूष खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 08 फरवरी 2025 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित वॉलीबाल खिलाड़ी ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी दिलीप कुमार, अंशकालिक मानदेय वॉलीबाल प्रशिक्षक से सम्पर्क कर, प्रतिभाग कर सकते हैं।

About Author