February 23, 2025

Jaunpur news राजपूत सेवा समिति 2 फरवरी को लगाएगा निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर

Share

राजपूत सेवा समिति 2 फरवरी को लगाएगा निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर

जौनपुर। राजपूत सेवा समिति की आवश्यक बैठक 26 जनवरी को कलीचाबाद स्थित महाराणा प्रताप पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने किया। बैठक में सभी सदस्यों ने राजपूत समाज के उत्थान और विकास के लिए वृहद रूप से चर्चा की। अंत मे निर्णय लिया गया कि दिनांक 2 फरवरी दिन रविवार को हरगोविंद इंटर कालेज जफराबाद के प्रांगण में राजूपत सेवा समिति द्वारा निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में जनपद के कई ख्याति लब्ध चिकित्सको द्वारा मरीजों का निःशुल्क जांच करने के बाद दवाईयां वितरित करेंगे। राजपूत समाज के विकास के लिए समिति के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया। ज्ञात हो कि राजपूत सेवा समिति विगत कई वर्षों से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमें अब तक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके है। उक्त जानकारी संस्था के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने दिया।

About Author