February 10, 2025

Jaunpur news महाकुंभ के लिए भेजा जा रहा थैला व थाली

Share

महाकुंभ के लिए भेजा जा रहा थैला व थाली

जौनपुर। प्रयागराज में आयोजित दिव्य महाकुंभ को स्वच्छ एवं हरित करने उद्देश्य से संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर से “थैली और थाली का अभियान” चलाया जा रहा है ।
जिसमें कार्यकर्ताओं के द्वारा एक कपड़े का थैला और एक थाली भेंट किया जा रहा है इसी क्रम में शुक्रवार को स्थान माधव संघ आश्रम (आरएसएस ) शिवापर पर कुंभ गमन हेतु कार्यक्रम आयोजित है।पर्यावरण सुरक्षित रहे, इसके लिए अनेक संगठन कार्यरत हैं।
काशी प्रान्त पर्यावरण संयोजक कृष्ण मोहन जी ने कहा है यह महापुरुषों के स्वच्छता रूपी विचार को साकार रूप देने के लिए देशव्यापी अभियान है।वसुधैव कुटुंबकम भारतीय संस्कृति की मूल आत्मा है। हमें सबसे पहले वसुधा को बचाना होगा।
आगे उन्होंने कहा महाकुंभ 45 दिनों के इस महापर्व में देश-विदेश के 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित होने वाले हैं ऐसे में इस महापर्व में 40,000 टन कचड़ा उत्सर्जित होने का अनुमान है और क्योंकि पूरे प्रयागराज कुंभ में दस हजार से अधिक स्थानों पर सत्संग, पूजन और भंडारे का आयोजन होता है , अतः काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम देश विदेश के कोने-कोने से इस महा कुंभ का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज आयेगा।
ऐसे में प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने एवं प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने की कोशिश में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के निर्देशानुसार पूरे देश भर में कार्यकर्ता हरित कुंभ अभियान के तहत प्रयागराज महाकुंभ को प्लास्टिक- मुक्त कुंभ बनाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।इस कार्यक्रम में कृष्ण मोहन जी प्रान्त पर्यावरण संयोजक,
महेंद्र जी पर्यावरण संयोजक नगर,डॉ रागिनी गुप्ता, डॉ ज्योति मिश्रा, निवेदिता आनंद ,शैलेश कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।

About Author