10 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा कर्मचारी समस्याओं का निदान

Share

10 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगा कर्मचारी समस्याओं का निदान

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर द्वारा दिनांक 28 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी जौनपुर को दिए गए पत्र के क्रम में शासन के मंशा के अनुरूप माह के प्रत्येक पक्ष में एक तिथि निर्धारित करते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में संगठन के पदाधिकारीयों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित किए जाने का अनुरोध किया गया था।इस संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा जौनपुर के जिला अध्यक्ष डाo प्रदीप सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर राज्य कर्मचारियों का मान्यता प्राप्त संगठन है जिसकी विभिन्न जिला स्तरीय बैठकों में उसके घटक संवर्ग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न विभागीय समस्याओं मूलतः समय से वेतन, बोनस, वेतन वृद्धि, एरियर ,चिकित्सा प्रतिपूर्ति ,स्थायीकरण, एoसीoपी, पदोन्नति, यात्रा भत्ता ,निलंबन, स्थानांतरण एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पावने आदि विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया कराया जाता है। इन समस्याओं में से अधिकतर मांगे संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी/कार्यालयाध्यक्ष/आहरण वितरण अधिकारी स्तर पर लंबित है।
शासन के निर्देश पर परिषद के पत्र के क्रम में दिनांक 10 जनवरी 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जौनपुर की अध्यक्षता में जनपद के कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद के सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्षों /आहरण वितरण अधिकारियों की उपस्थिति में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गयी है जिसमें जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष /आहरण वितरण अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं के साथ स्वयं ससमय उक्त बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।
डॉ प्रदीप सिंह द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के निदान हेतु सकारात्मक पहल करने के लिए जिलाधिकारी जौनपुर का आभार व्यक्त करते हुए जनपद के समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों, शिक्षकों एवं नागरिकों को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

About Author