December 23, 2024

एम्बुलेंस समय से नही पहुंचने से जन्मजात शिशु की हुई मौत

Share

एम्बुलेंस समय से नही पहुंचने से जन्मजात शिशु की हुई मौत
1:-परिजनों ने लगाया विभाग पर लापरवाही का आरोप
जफराबाद।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर सिरकोनी में शुक्रवार की शाम को एम्बुलेंस के समय से नही आने से पैदा होते ही शिशु की मौत हो गई।
लाइनबाजार क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी विशाल कुमार गौतम की पत्नी कंचन गौतम को पेट मे बच्चा था।उसे दर्द होने लगा।आशा कार्यकर्ती के माध्यम से वह एक निजी वाहन से आनन फानन में ऊक्त स्वास्थ्य केंद्र पर आयी।वहां पर कंचन को नार्मल डिलेवरी हुई।उसे पुत्र पैदा हुआ।परन्तु पैदा हुआ बच्चा काफी कमजोर था।इसके कारण चिकित्सक उसे बेहतर उपचार व देखभाल के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिये।बच्चे व माँ को के जाने के लिए विशाल गौतम ने कई बार एम्बुलेंस के लिए डायल करता रहा।घण्टो बीत गया।एम्बुलेंस विभाग न विशाल से कहा कि उसका लोकेशन नही पता चल पा रहा है।बच्चे को परिजन बाइक से ही उपचार के लिए लेकर जाने लगे।रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।लोग वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौट आये।काफी देर बाद एम्बुलेंस आयी।जिससे माँ और मृत पुत्र घर गए।पीड़ित परिजन अमित कुमार गौतम ने कहा कि अगर समय से एम्बुलेंस आ जाती तो उसके नवजात शिशु की जान शायद बच जाती।विभाग की लापरवाही से यह दुखद घटना हुई।

About Author