December 23, 2024

रिश्तेदार ने महिला से जमीन दिलाने के नाम पर सात लाख का लगाया चुना,मुकदमा दर्ज

Share

रिश्तेदार ने महिला से जमीन दिलाने के नाम पर सात लाख का लगाया चुना,मुकदमा दर्ज

जौनपुर
जफराबाद।क्षेत्र के लल्लापुर गांव निवासी महिला से उसके रिश्तेदार ने जमीन तथा गिफ्ट में कार दिलवाने के नाम सात लाख रुपये का चूना लगा दिया।महिला की तहरीर पर पुलिस ने उसके विरुध्द मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ऊक्त गांव निवासी अंजलि तिवारी पत्नी कमलेश तिवारी ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर दिया।जिसमें उसने अपने एक दूर के रिश्तेदार रविकांत उर्फ विपुल पुत्र रामगोपाल मिश्र निवासी दिनदासपुर औदार थाना सिंधोरा वाराणसी ने बाबतपुर में एक जमीन में इनवेस्ट को लेकर प्रलोभन दिया।उसने कहा जमीन के लेने पर जमीन के साथ ही एक कार गिफ्ट मिलेगी।पहले तो उसने 10 अगस्त2017 को जमीन के लिए तीन लाख का चेक लिया।उसके बाद जमीन का कोई बैनामा या कागजात नही बनवाया।उसके बाद 15 अगस्त को पुनः जमीन के लिए चार लाख दो हजार तीन सौ और बहला फुसलाकर ले लिया।काफी दिनों तक कुछ नही हुआ।अंत मे अंजली ने उसे कानूनी नोटिस भेजा।अंजली के द्वारा नोटिस भेजने से नाराज होकर उन लोगों ने धमकी व गाली गलौज भी दिया।अंजली की तहरीर पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

About Author