December 23, 2024

बार और बेंच के सामंजस्य से वादकारियों को मिलता है न्याय: जिला जज

Share

बार और बेंच के सामंजस्य से वादकारियों को मिलता है न्याय: जिला जज

जिला जज का विदाई समारोह संपन्न,उनके उत्तम कार्यकाल कि अधिवक्ताओं ने की प्रशंसा
जौनपुर-दीवानी न्यायालय से उन्नाव स्थानांतरित जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल का विदाई समारोह दीवानी न्यायालय संघ सभागार में अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव की अध्यक्षता एवं मंत्री रण बहादुर यादव के संचालन में सम्पन्न हुआ।जिला जज ने यहां के अधिवक्ताओं को अत्यंत विद्वान बताया और कहा कि सभी न्यायिक अधिकारी यहां से बहुत कुछ सीख कर जाते हैं।यहां की बार को सर्वश्रेष्ठ बताया। कहा कि बार-बार बेंच एक ही रथ के दो पहिए हैं। दोनों के आपसी सामंजस्य से ही वादकारियों को न्याय मिलता है।

अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा न्यायपालिका के सर्वोच्च शिखर पर जाने की कामना की।उनके उत्तम व्यक्तित्व व कार्यकाल की प्रशंसा की। कहा कि तमाम समस्याओं के निराकरण में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रदीप निषाद ने विदाई गीत गाया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश रीता कौशिक,वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव,बीडी सिंह,प्रेम शंकर मिश्रा,जितेंद्र नाथ उपाध्याय,रमेश चंद उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह,हिमांशु श्रीवास्तव, अजीत सिंह,विनोद श्रीवास्तव, बृजेश निषाद,सीपी दुबे,मनीष सिंह,मो. उस्मान,विनय उपाध्याय,जवाहर यादव,रूद्रप्रकाश यादव,समर बहादुर यादव,कमला शंकर यादव,सुभाष मिश्रा,ध्यानचंद ओझा,निलेश निषाद,अवधेश यादव,रत्नेश अस्थाना, सुरेंद्र प्रजापति,अभिनव मिश्र, सूबेदार यादव,मनोज यादव, वीरेंद्र यादव,शिव प्रकाश गिरी, शहंशाह हुसैन, विकास श्रीवास्तव,अतुल श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी, संजीव सिंह, राज सेठ, बृजेश सिंह, अभिषेक मौर्य, सुधीर अस्थाना, मधुर मोहन अस्थाना, आनंद श्रीवास्तव,अनीस श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

इसी क्रम में शासकीय अधिवक्ताओं ने उनका विदाई समारोह डीजीसी कार्यालय में आयोजित कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। जिला जज के उत्तम कार्यकाल के प्रशंसा की। इस अवसर पर डीजीसी सतीश पांडेय,लाल बहादुर पाल,संजय श्रीवास्तव, राजेश उपाध्याय,वीरेंद्र मौर्य,वेद प्रकाश तिवारी,कमलेश राय, संतोष उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

About Author