January 12, 2025

वित्तीय साक्षरता पर महाविद्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन

Share

वित्तीय साक्षरता पर महाविद्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन

जौनपुर। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में 26 नवम्बर को आदित्य बिड़ला फाउंडेशन और NISM के सहयोग से वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का आयोजन किया गया।”फाइनेंशियल एजुकेशन फॉर यंग सिटीजन” विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए NISM की निधि सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभूति बाजारों में निवेश करते समय सावधानियों की समझ और जोखिम के बारे में युवाओं जागरूक करना और वित्तीय सेवा उद्योग में रोजगार के अवसरों के बारे में परिचित कराना है। इस बारे में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि वित्तीय साक्षरता का यह एक निःशुल्क कार्यक्रम है जिसमें स्टूडेंट्स को प्रतिभाग करने या उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा। उक्त अवसर पर NISM से चंद्रकेतु सिंह, डॉ० अनुभा शुक्ला, डॉ० अंजनी कुमार मिश्र, डॉ० योगेश शर्मा, डॉ० राहुल यादव, डॉ० राजेश सिंह, डॉ० कलीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

About Author