ईयर फोन कान में डाल बाइक से जा रहा था युवक, सड़क दुर्घटना में मौत
ईयर फोन कान में डाल बाइक से जा रहा था युवक, सड़क दुर्घटना में मौत
मछलीशहर।घर बाइक पर सवार होकर कान में ईयर फोन डालकर जा रहा युवक हाइवे पर पीछे से आ रहे वाहन की चपेट मे आ गया। दुर्घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत फरार हो गया। सड़क पर तड़पते युवक को पुलिस के पी आर वी वाहन ने सी एच सी पहुंचाया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
नगर निवासी केराना व्यवसाई लाला का पुत्र आशीष कुमार रविवार की रात में साढ़े दस बजे खाना खाकर किसी काम से बाइक पर सवार होकर रायबरेली हाइवे से मुंगरा बादशाहपुर की ओर जा रहा था।वह जहासापुर के पास पहुंचा था तभी पीछे से वाहन आ रहा था जिसका कान में ईयर फोन डालने की वजह से आभास नहीं हो सका ।वाहन धक्का मारते हुए मौके से फरार हो गया। सड़क पर तड़पते घायल युवक को लोगो की सूचना पर पहुंचे पी आर वी वाहन ने अस्पताल पहुंचाया ।जहा से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।परिजन जिला अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचे जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।परिजन शव का दाह संस्कार कर दिए।मामले में कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि घटना के बाद घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया था जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था।इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है।किंतु परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है जिससे कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं हो सकी है।